सैकड़ों आवेदनों पर भी नहीं हुई सुनवाई
भिण्ड, 16 अक्टूबर। मुख्यालय से दो किलो मीटर दूर इटावा रोड से सटे हुए कुरथरा रोड पर जहां वर्षों से पानी भरा हुआ है, मोहल्लेवासियों सहित गांव के राहगीरों ने भी कई बार शिकायती आवेदन नगर पालिका अधिकारी को दिया, लेकिन स्थिति जस की तस है। आज कुरथरा रोड पर लबालब पानी भरा हुआ है। 12 महीनों पानी भरे रहने की वजह से वहां मलेरिया, डेंगू मच्छर, जानलेवा लार्वा पैदा हो रहे हैं जिससे सैकड़ों घर इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
कुरथरा रोड वासियों ने विगत दिवस कलेक्टर भिण्ड के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने जलभराव की निकासी के प्रबंध करने की मांग की है। ज्ञापन दाताओं ने बताया कि इस मार्ग से गजना, दुल्हागन, कुरथरा, सिमराव, जामपुरा, अतरसूमा, सुरपुरा जाने का रास्ता है। आए दिन वाहन फसं जाते हैं। ज्ञापन देने वालों में गनेश सिंह भदौरिया, गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सूरज सिंह भदौरिया, चन्द्रेश सिंह भदौरिया, रामकुमार सिंह चौहान शामिल रहे।