जहरीले कीड़े के काटने से महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 07 सितम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही एक महिला को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
मालनपुर थाने में पदस्थ सैनिक आलोक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 अगस्त की सुबह पांच बजे मंजू पत्न आकाश उम्र 35 वर्ष निवासी गोरमी को उसके किराए के मकान में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिा था, उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसी दिन 10.30 बजे उसने अपना दम तोड़ दिया।