– मालनपुर थाना प्रभारी ने गणेश चतुर्थी को लेकर ली शांति समिति की बैठक
– सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजनों से लिए सुझाव लिए
भिण्ड, 06 सितम्बर। गणेश चतुर्थी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में और गोहद एसडीओपी सौरव कुमार के मार्गदर्शन में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मालनपुर थाने के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुुमार सोनी ने थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों के सुझाव लिए।
बैठक में थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने कहा कि त्योहार पर अगर किसी ने उत्पात एवं हुडदंग मचाया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी ने सोशल मीडिया पर किसी जाति, धर्म और समुदाय को लेकर टिप्पणी एवं सामाजिक उन्माद फैलाने की कोशिश की तो पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की कि त्योहार को शांतिपूर्वक और भाई चेहरे के साथ मनाएं और शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम आपकी सुरक्षा में तत्पर खडे हैं, पुलिस के दरवाजे आपके लिए हर समय खुले हैं, किसी को भी कोई समस्या है वह खुलकर बताए और भयमुक्त होकर रहे। क्षेत्र में गुण्डे, अपराधी, बदमाशों पर कडी कार्रवाई की जाएगी, बस आप लोग पुलिस का सहयोग करें। आपके आस-पास कोई भी गुण्डा अपराधी छुपा बैठा है और अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहा है तो आप तत्काल मुझे जानकारी दें, हम आपकी जानकारी गोपनीय रखेंगे, आप हमारा साथ देंगे तो अपराधियों पर लगाम लग पाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी से खुलकर बात की और अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में राघवेन्द्र शर्मा और विष्णु शर्मा ने क्षेत्र के कई प्वाइंटों पर पुलिस गस्त का सुझाव दिया। थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस स्टाफ को क्षेत्र में गस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कडे निर्देश दिए। बैठक में सरपंच विश्वनाथ सिंह गुर्जर, रिटायर शिक्षक शोहबत खान, सरपंच तहसीलदार सिंह बघेल, राजेन्द्र शर्मा, अभिलाष सिंह, दीपक किरार, हरेन्द्र सिंह गुर्जर, परमाल सिंह तोमर इत्यादि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।