सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में वॉलीवॉल प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 06 सितम्बर। विद्याभारती मध्यभारत प्रांत द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में शुक्रवार को राजवाडे के अंदर प्रांतीय बीच वॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भैयाओं की टीम यू-14 वर्ग में केदारधाम ग्वालियर विजेता रही एवं आलमपुर की टीम उपविजेता रही। जबकि यू-17 एवं यू-19 वर्ग में आलमपुर की टीम विजेता रही एवं ग्वालियर की टीम उपविजेता रही। बहिनों की टीम में यू-14 वर्ग में सरस्वती नगर ग्वालियर, यू-17 वर्ग में बादलगढ ग्वालियर एवं यू-19 वर्ग में आलमपुर की टीम विजेता रही। सभी प्रतिभाशाली भैया-बहिनों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी आलमपुर प्रमोद बरुआ ने पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवी अहिल्याबाई होल्कर बाल विकास समिति के उपाध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा, सचिव सुरेन्द्र कौरव, समिति सदस्य राजीव रायकवार, विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार मकडारिया, प्रतियोगिता संयोजक प्रमोद सहारिया, सह संयोजक विनोद गुर्जर सहित आचार्य बंधु उपस्थित थे।