भिण्ड, 06 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी दबोह मण्डल प्रभारी तथा शक्ति केन्द्र के प्रभारियों की स्थानीय रेस्ट हाउस पर कामकाजी बैठक आयोजित की गई, जिसमें शक्ति केन्द्र के सहप्रभारी भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए अंजनी कुरचानिया ने नए सदस्य बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें लहार विधानसभा में दबोह मण्डल को सबसे ऊपर रखना है, इस के लिए हम सभी को मेहनत करनी पडेगी और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने हैं। वहीं शिवकुमार गोस्वामी ने कहा कि हमे नगर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर वहां के पन्ना प्रमुख, वार्ड अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करना है। जिससे अपने मण्डल की सदस्यता सबसे अधिक हो सके। बैठक को नगर महामंत्री रावसहाब गुर्जर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद लालता कुशवाह ने किया। इस अवसर पर केशव बिजपुरिया, अंजनी कुरचानिया, शिवकुमार गोस्वामी, संजीव यादव, शरद खेमरिया, कुलदीप यादव, राजा यादव, अरविन्द बिजपुरिया, राजनारायण श्रीधर, राकेश यादव, पवन मुदगल, शुभम श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, कोमल पाल, भरत दीक्षित आदि मौजूद रहे।