भिण्ड, 04 सितम्बर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे मप्र में 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची के निर्देशानुसार विशेष न्यायाधीश/ समन्वयक अधिकारी लोक अदालत मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे की उपस्थिति में समस्त इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्तागण एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निपटाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समन्वयक अधिकारी तथा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं इश्योरेंस कंपनी के अधिवक्तागण के मध्य यह चर्चा की गई कि 14 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरण के अधिक से अधिक निराकरण के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई एवं उनसे अनुरोध किया गया कि उक्त क्लेम प्रकरणों में विशेष रूप से ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण के लिए राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करें एवं उनके निराकरण हेतु पक्षकारगण से चर्चा करें तथा उन्हें राजीनामें के आधार पर उनके प्रकरणों के निराकरण करने हेतु प्रेरित करें जिससे वे लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण शीघ्र और सस्ते न्याय प्रक्रिया को अपनाते हुए करें तथा लोक अदालत में मिल रही आकर्षक छूटों का लाभ प्राप्त कर सकें।