पांच दुग्ध वाहनों एवं सात प्रतिष्ठानों से लिए नमूने

– बच्चों को किया मिलावट के संबंध में जागरूक
– चैकिंग प्वाइंट पर दुग्ध वाहनों की जांच से दुग्ध कारोबारियों में मचा हडकंप

भिण्ड, 01 सितम्बर। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने अटेर रोड स्थित सिटी सेंटर स्कूल भिण्ड में जाकर छात्र-छात्राओं को मिलावट के संबंध में जागरुक किया एवं बच्चों को दूध तथा दूध से बने पदार्थों, मसलों आदि में मिलावट की जांच के तरीके बताए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ जांच के तरीके सीखे। सिटी सेंटर स्कूल के प्रबंधक आलोक शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने भी मिलावट के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पूरी सहभागिता निभाई।

इसके साथ ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चौहान एवं थाने के पुलिस बल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल ने इन्दिरा गांधी चौराह पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर दुग्ध वाहनों एवं छोटे दूधियों को रोककर उनसे दूध के नमूने जांच हेतु लिए। दूधियों पर की गई इस कार्रवाई के दौरान दूधियों में हडकंप मच गया। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अब घर-घर दूध पहुंचने वाले दूधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
कार्रवाई के दौरान बीनू यादव (दुग्ध वाहन) ग्राम धरई, प्रदीप कुमार (दुग्ध वाहन) ग्राम रानी विरगवां, उग्रसेन जैन (साइकिल) महावीर गंज भिण्ड, श्यामसुंदर गौड (टेंकर) वाहन क्र. एम.पी.07 एच.बी.4709 फर्म जयकृष्णा डेयरी जिला कन्नौज, कल्ला सिंह (दुग्ध वाहन) मदर डेयरी फूफ से दूध के नमूने लिए गए। साथ ही खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई में जोधपुर मिष्ठान भण्डार लहार रोड भिण्ड से कचोडी, चटनी, मिठाई, महेन्द्र किराना स्टोर लश्कर रोड हॉस्पिटल के पास भिण्ड से अचार, मसाले, नमकीन, मूलचंद सतीशचंद किराना स्टोर से दाल, चावल, शक्कर, पास्ता, ज्ञानचंद मुकेश कुमार से दाल, सौंफ, मैथीदाना, अभय किराना से दलिया, चाय, मसाले, अभिषेक स्टोर से मूंगफली, दाल, राहुल प्रोविजन से मसाले, सोयाबीन बडी आदि के नमूने लिए गए।