गौरी सरोवर के पानी को स्वच्छ करने किए जाएंगे इंतजाम : विधायक

– दिल्ली से बुलाए जानकर, प्रक्रिया जल्द की जाएगी पूरी

भिण्ड, 01 सितम्बर। शहर के ऐतिहासिक गौरी सरोवर में सीवर का गंदा पानी जा रहा है, इसलिए अब इसके पूरे पानी को ही स्वच्छ करने की तैयारी की जा रही है। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को दिल्ली से जानकार बुलाए। इन्होंने पानी के ट्रीटमेंट की पूरी प्रक्रिया बताई। इस पर नगर पालिका अब आगे की कार्रवाई करेगी। इस प्रस्ताव को परिषद में लाकर टेंडर की कार्रवाई आगे बढेगी।
दिल्ली से आए जानकारों ने बताया कि वह लोग आयुर्वेदिक तरीके से पानी का ट्रीटमेंट करते हैं, जिससे कि पानी की गंदगी नीचे जाकर नष्ट हो जाती है। इससे जलीय जीवों या अन्य किसी जीव को कोई नुकसान नहीं होता। न ही पानी की गुणवत्ता में कोई कमी आती है। जानकारों ने कहा कि मप्र में उन्होंने सतना के चित्रकूट में स्थित मंदाकिनी नदी में यह प्रोजेक्ट किया है। वहां एक माह तक पानी का ट्रीटमेंट कर उसे स्वच्छ बनाया। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा समेत नपा का अमला भी मौजूद रहा।
सीएमओ यशवंत वर्मा ने कहा कि पहले ट्रायल के बेस पर हम इसको देखेंगे, उसके बाद ही इसे आगे बढाया जाएगा। साथ ही, पानी की गुणवत्ता की भी लैब से जांच कराएंगे, जिससे पता की भी लैब से जांच कराएंगे, जिससे पता चल सके कि इसमें कोई कमी नहीं आई है। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि तालाब में गंदा पानी रोकने के लिए अभी 1.5 करोड रुपए से काम किया जा रहा है। पीपीपी मोड पर काम करने को तैयार कंपनी दिल्ली से आए जानकारों ने कहा कि पानी का ट्रीटमेंट करने के लिए हम इसे पीपीपी मोड पर लेने को तैयार हैं। एक अनुबंध के बाद इसको तय समय के लिए यहां पर अलग-अलग गतिविधियां कराएंगे, जैसे वोट चलाना आदि। इनसे जो आय होगी, उससे ट्रीटमेंट को जारी रखेंगे।