-बुढवा मंगल पर दंदरौआ मेला की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने बैठक आयोजित
भिण्ड, 30 अगस्त। आगामी बुढवा मंगल की तैयारियों के संबंध में महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज की उपस्थिति में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक दंदरौआ धाम परिसर में ली। इस दौरान एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, एसडीएम गोहद पराग जैन, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार, सीईओ जनपद मेहगांव राजीव मिश्रा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि बुढवा मंगल के दिन मन्दिर में मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बुढवा मंगल से पूर्व बिजली एवं पानी की व्यवस्था और सडक की मरम्मत एवं सडक किनारे लगी झाडियों की सफाई कार्य पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बडी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। पीने के लिए पानी और जगह-जगह अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है।
कलेक्टर ने आगामी 17 सितंबर बुढवा मंगल को दंदरौआ मेला में तीनों गेट पर एंबुलेंस, अस्थाई चिकित्सा अस्पताल, महिला डॉक्टर, कंट्रोल रूम स्थापित करने निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने बेरिकेटिंग, पेयजल शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी सफाई कराने, रास्ते में जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर कराने निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए। इसके साथ ही ईई पीडब्ल्यूडी को रोड की मरम्मत, रोड साइड बेरिकेट्स एवं पार्किंग की व्यवस्था साथी दो क्रेन की व्यवस्था भी की जा रही है उन्होंने सीएमओ सीसीटीवी कैमरा, भीड कंट्रोल के लिए ऑडियो सिस्टम, दर्शन के लिए बडी एलईडी स्क्रीन, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करेंगे। स्वच्छता अभियान में कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए बडे स्तर पर सफाई मित्रों को लगाया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यक विद्युत व्यवस्था करना सुनिश्चत करें। लाइट सुरक्षा व्यवस्था के लिए देना है।