सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजनांतर्गत आवेदन 31 तक

भिण्ड, 30 अगस्त। मप्र राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा अजा वर्ग की महिलाओं के लिऐ संचालित सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजनांतर्गत 25 समूह को लाभांवित करने का लक्ष्य जिले को प्रदाय किया गया है। योजनांतर्गत जिले के अजा वर्ग की महिला स्वसहायता समूह को हस्तशिल्प, लघु/कुटीर उद्योग एवं परम्परागत व्यवसायों के स्थापना हेतु अधिकतम 20 लाख तक ऋण एवं 10 हजार अनुदान (प्रति महिला सदस्य) प्रदाय किया जाएगा।
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित भिण्ड ने बताया कि योजनांतर्गत आवेदन हेतु आवेदक महिला सदस्य भिण्ड जिले की मूल निवासी होगी। आवेदक महिला सदस्य अजा से संबंधित होकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र ही मान्य होगा। आवेदक महिला की उम्र 18-55 वर्ष के मध्य होगी। आवेदक महिला बीपीएल श्रेणी की हो। समूह का वैध पंजीयन होना चाहिए तथा समूह में न्यूनतम पांच महिला सदस्य हो। समूह किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। इच्छुक एवं पात्र स्वसहायता समूह कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रारूप दस्तावेज सहित 31 अगस्त तक जमा कर सकते हैं।