भिण्ड, 29 अगस्त। मप्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने शहर के किंग इम्पीरियल होटल में पत्रकारवार्ता में कहा कि मप्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इस संबंध में प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की है। जिले में कुल आवासों की जानकारी ली है कि ऐसे कितने आवास हैं जो धीमी गति से बना रहे हैं, ऐसे कितने आवास हैं जिनमें अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया गया है और उनसे राशि वसूली के संबंध में जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि जिन आवासों में काम नहीं किया गया है उनसे वसूली की कार्रवाई की जाए। साथ ही ऐसे आवास हितग्राही जो अपात्र श्रेणी में हैं उनसे रिकवरी की जाए। मैदानी स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो इसके लिए शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र जरूरतमंद तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत जिले में वर्तमान में प्रगतिरत सडक़ों के संबंध में जानकारी ली है। जिले की कौन सी विधानसभा में कितने किलोमीटर की सडक़ें हैं, कितने प्रतिशत कार्य पूर्ण के संबंध में जानकारी ली है। पहले चरण की सडक़ों, उन पर बनाई गई पुलिया, शासन को भेजे गए प्रस्ताव के संबंध में व जिले में सडक़ों पर चल रहे मेंटिनेंस कार्य के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस अवसर पर सांसद संध्या राय, मंत्री राकेश शुक्ला, भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया मौजूद रहीं।