दुबे बने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सिकरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक

भिण्ड, 29 अगस्त। लहार ब्लॉक के शा. एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ग्राम सिकरी में प्रभारी प्रधानाध्यक रामस्वरूप नरवरिया द्वारा शासन के निर्देशन का समय पर कार्य संपादित न कर पाने के कारण जैसे छात्रों की मैपिंग 100 प्रतिशत न कराना, पुस्तक वितरण 100 प्रतिशत न करना, एनएमएमएस के छात्रों को 100 प्रतिशत पोर्टल पर दर्ज न कराना, विद्यालय की मॉनिटरिंग सही से न करना जिससे शैक्षणिक वातावरण दूषित हुआ। इन सभी कारणों को देखकर समय पर कार्य संपादित न कर पाने के कारण व शैक्षणिक स्तर बढाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार आरके बांगरे ने तत्काल प्रभाव से रामस्वरूप नरवरिया को हटाकर उनका प्रभार राजनरायण दुबे को सौंपा है।