भिण्ड, 17 जून। जिला संकट प्रबंधन समूह की वर्चुअल बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई।
जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में वर्चुअल रूप से सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया जुड़े। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अधिकारीगण एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।