महिलाओं ने झूला झूलकर मनाया हरियाली तीज का उत्सव

भिण्ड, 14 अगस्त। लक्ष्मण तलैया मन्दिर पर मंगलवार को महिला मोर्चा ने झूला डालकर हरियाली तीज का उत्सव मनाया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष उमा राठौर ने महिलाओं को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गीता शर्मा, मिथिलेश शेखावत, मीना शर्मा, पूनम वर्मा, बिटोली कुशवाहा, ऊषा राठौर एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।