– लाडली बहनों के खाते में 1897 करोड का हुआ अंतरण
– एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
– लाडली बहनों को दिलाई गई तिरंगा की शपथ
भिण्ड, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विजयपुर में आयोजित ‘स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम’ में लाडली बहनों के खाते में 1897 करोड रुपए का अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना अंतर्गत एक करोड 29 लाख बहनों को 1574 करोड रुपए से अधिक राशि का अंतरण किया। जिसमें भिण्ड जिले की दो लाख 78 हजार 531 लाडली बहनों को 1250 रुपए के मान से कुल 33 करोड 95 लाख 20 हजार 750 रुपए का अंतरण किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा एक करोड 29 लाख बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 322 करोड रुपए से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया। जिसमें भिण्ड जिले की दो लाख 78 हजार 531 लाडली बहनों के खाते में 250 रुपए के मान से रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप कुल छह करोड 96 लाख 32 हजार 750 राशि का अंतरण किया गया। लाडली बहनों को राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की सभी नगरीय निकाय, पंचायतों, सेक्टर एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर देखा एवं सुना गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपस्थित लाडली बहनों को शपथ दिलाई। साथ ही 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, महिला बाल विकास अधिकारी संजय जैन, डीपीसी व्योमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं लाडली बहनें उपस्थित रहीं।