– आचार्य प्रशांत तिवारी कहेंगे शिव महापुराण की कथा
भिण्ड, 09 अगस्त। अटेर क्षेत्र के बोरेश्वर धाम में 11 अगस्त से 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। जो 19 अगस्त तक चलेगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भक्त अर्पित मुदगल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रावण माह में देवाधिदेव महादेव बोरेश्वर नाथ की पावन सन्निधि में पंचम शिवशक्ति महोत्सव करना सुनिश्चित किया गया है। जो 11 से 19 अगस्त अगस्त तक चलेगा। जिसमें 11 अगस्त रविवार को शाम तीन बजे से 108 कलश द्वारा मंगल कलश यात्रा संपन्न कराई जाएगी। 12 अगस्त सोमवार से ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से वेदपाठी विद्वानों की नगरी काशी वृंदावन से पधारे विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वेद पाठ, रुद्री पाठ की सुंदर सुंदर स्तुतियों का गायन किया जाएगा। सुबह छह बजे से आठ बजे तक माता, बहन, भाई, बुजुर्ग, बच्चों द्वारा मिट्टी से शिव परिवार का निर्माण एवं रुद्री बनाई जाएंगी। आठ बजे से आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक का क्रम शुरु कराया जाएगा, जिसमें सैकडों भक्त अभिषेक में एक साथ बैठकर आनंद पूर्वक शिव आराधना कर पुण्य लाभ अर्जित कर स्वयं को परिवार सहित कृतार्थ करेंगे। नित्य अभिषेक के ठीक बाद समस्त वैष्णव भक्तों को श्रद्धापूर्वक बिठाकर स्वल्पाहार कराया जाएगा एवं कथा सत्र विश्राम होते ही भण्डारे की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक कथा प्रवक्ता आचार्य प्रशांत तिवारी श्रीधाम वृंदावन द्वारा शिव महापुराण की कथा कही जाएगी।
आचार्य ने बताया कि जो व्यक्ति अनेक परेशानी से आए दिन ग्रसित हैं, ग्रह क्लेश, व्यापार, नौकरी, रोग, पुत्र का विवाह ना होना, कर्ज हो जाना, लंबे समय से चली आ रही शारीरिक बीमारी पीडा ऐसी समस्या का समाधान भी पूजा पाठ प्रयोग द्वारा कराया जाएगा। पितृ दोष, कालसर्प दोष की शांति भी ब्राह्मणों के द्वारा पूर्ण जाप कर कराई जाएगी। भोलेनाथ की कृपा से अभिमंत्रित जल भी वितरण कर पान कराया जाएगा जो आपको रोगी होने से राहत दिलाएगा। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त सोमवार को विधिवत अभिषेक एवं कथा विश्राम हवन भण्डारा होगा। नित्य चलने वाले अभिषेक में पधारे हुए समस्त भक्तों को अभिषेक का कोई शुल्क नहीं देना होगा। पूजन सामग्री, प्रसाद वितरण की सेवा के लिए 1100 रुपए सेवा राशि रखी गई हैं, जिसमें आपको संपूर्ण अभिषेक की सामग्री धाम की ओर से दी जाएगी। कथा सत्र में नित्य ही संत महानुभावों के दर्शन प्राप्त होंगे। वेद मंत्र विप्र ब्राह्मणों के द्वारा अभिमंत्रित किए गए रुद्राक्ष आपके कल्याण के लिए वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम से अवस्य जुडे आप इच्छा सामथ्र्य अनुसार बोरेश्वर नाथ के चरणों में भोजन प्रसाद भण्डारे के लिए अपनी पुण्य कमाई से धन सेवा भण्डारे की सामग्री सेवा भी अवश्य करें, जिससे आप पुण्य के अधिक भागीदार बनेंगे। आपके द्वारा दी गई भेंट कार्यक्रम स्थल पर दें, अन्य किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। अभिषेक में बैठने के लिए पहले से सूचित करना अनिवार्य है।