छज्जा गिरने से महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 09 अगस्त। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.सात गोरमी में छज्जे पर बनी टॉयलेट गिरने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामवीर पुत्र हरिनारायण यादव उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्र.सात गोरमी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर के छज्जे पर टॉयलेट बनी हुई थी, उसकी पत्नी कलावती यादव उम्र 53 साल गुरुवार की सुबह जब टॉयलेट गई थी, तभी छज्जा भरभराकर घर के बाहर बने चबूतरे पर गिर गया और उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।