भिण्ड, 08 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भिण्ड डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले के विकास खण्ड मेहगांव स्थित अवैध रूप से संचालित क्लीनिक अर्गल क्लीनिक, केसी राठौर क्लीनिक, दिशा क्लीनिक एवं शिवम पैथोलॉजी लैब को सील्ड किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई। यह कार्रवाई जिला छापामार दल प्रभारी डॉ. आलोक शर्मा, तहसीलदार प्रदीप केन, डॉ. बीआर मौर्य, डॉ. अनिल राठौर, शाखा लिपिक विवेक शर्मा द्वारा की गई।
कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से संचालित अर्गल क्लीनिक, केसी राठौर क्लीनिक, दिशा क्लीनिक एवं शिवम पैथोलॉजी लैब के संचालकों से वैध दस्तावेज न होने की दशा में उक्त संस्थानों को सील्ड किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई। उपरोक्त समस्त कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार की गई है।