भिण्ड, 08 अगस्त। किशोरी पब्लिक स्कूल के छात्र ओम शर्मा पुत्र सपना आनंद शर्मा निवासी मिहोना ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में सब यूथ ग्रुप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता महू में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सटीक निशाने से प्री राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। यह प्रतियोगिता चार अगस्त से प्रारंभ हुई और समापन 10 अगस्त को होगा।
ओम शर्मा ने अपना प्रशिक्षण प्रशिक्षक जय शर्मा से भिण्ड में ही प्राप्त किया है एवं ग्वालियर राघवेन्द्र सिंह भदौरिया के क्लब के माध्यम से प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की है और प्रोत्साहन और मार्गदर्शन किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव से प्राप्त हो रहा है। ओम शर्मा बताते हैं स्कूल में पढते हुए शूटिंग की जानकारी हमें भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा से प्राप्त हुई और फिर राधेगोपाल यादव सर के उचित मार्गदर्शन में अपने पिता के सहयोग से जय शर्मा को विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हुआ, जिसकी वजह से आज हम नेशनल प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर पाए। भिण्ड में विपरीत परिस्थितियों में अपने प्रशिक्षण को जारी रखना कठिन काम है, पर चंबल की इस माटी से खेल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभाएं निकाल करके आ रही है, आने वाले समय में बंदूक के नाम से पहचान रखने वाला यह चंबल अब नकारात्मक कार्यों से नहीं सकारात्मक दृष्टिकोण से निशानेबाजी से पहचाना जाएगा। ओम की इस कामयाबी पर राधेगोपाल यादव, निशानेबाजी के कोच जय शर्मा, भूपेन्द्र कुशवाह, गगन शर्मा, डॉ. योगेन्द्र यादव और जय शर्मा के दादीजी, दादाजी गायत्री देवी, कृष्णा कुमार शास्त्री, धर्मेन्द्र चौधरी, सोनपाल यादव के साथ खेल प्रेमी बंधुओ ने बधाई दी है।