– पं.दाताराम शास्त्री की 11वी पुण्य स्मृति में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
भिण्ड, 07 अगस्त। सरस्वती शिशु मन्दिर मौ के संस्थापक अध्यक्ष मनीषी पं. दाताराम भारद्वाज (शास्त्रीजी) की एकादश पुण्य स्मृति पर नरसिंह मन्दिर परिसर मौ में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दंदरौआ धाम के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य और वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया। किया गया, जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षाविद एवं मानस मर्मज्ञ ग्वालियर डॉ. उमाशंकर पचौरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रतिनिधि विद्याभारती भिण्ड रामानंद शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महंत रामदास महाराज सहित मौजूद अतिथियों ने पं. दाताराम शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने ग्लोबल इंडियन इंटर कॉलेज मौ में 10वीं की छात्रा अंशिका जैन सिंघई और 12वीं परीक्षा में टॉप रही छात्रा मोहिनी गुर्जर को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूल के अन्य मेधावी छात्रों को बैग और प्रमाण-पत्र देते हुए सम्मानित किया। मौ नगर पालिका अध्यक्ष पति सज्जन सिंह यादव ने कहा कि बापू की अगली पुण्यतिथि सरस्वती शिशु मन्दिर के नवीन प्रांगण में होगी मैं ऐसा वादा करता हूं।
इस अवसर पर दंदरौआ धाम के महामण्डलेश्वर 1008 महंत रामदास महाराज ने कहा कि लघुता से ही प्रभुता मिलती है, हमें बडे बनने की जगह भले बनने की कोशिश करनी चाहिए बडे तो बाद में भी फिर कभी बन सकते हैं। मुख्य अतिथि उमाशंकर पचौरी ने कहा कि संस्कारवान पढाई कराने के लिए सरस्वती शिशु मन्दिर में बच्चों को पढाइए। उन्होंने हिन्दी गिनती के माध्यम से उम्र के अलग अलग पडावों पर विचार लिए जाने वाले बिंदुओं की भी चर्चा की।
समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने कहा कि जो लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं। उनके हर सपना पूरा होता है। उन्होंने कहा कि आज देश का अधिकांश युवा आत्मविश्वास से रिक्त है। वह कामयाब तो होना चाहता है, लेकिन काबिल नहीं बनना चाहता हैं। सफलता के पीछे भागने से सफलता प्राप्त नहीं होती है, काबिल बनने से कामयाबी चरणों मे आकर नतमस्तक हो जाती है। उन्होंने कहा कि विद्या ही एक ऐसा धन है जिसका कभी नाश नहीं होता है। यह मेरे पूज्य पिता का आशीर्वाद है कि आज मुझे इन प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सैकडों छात्र-छात्राओं के अलावा पूर्व अध्यक्ष नप मौ मुकेश भारद्वाज, प्रकाश चंद्र जैन, पदम जैन, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, सुलेमान खान, रामाख्त्यार गुर्जर, कमलेश कटारे, श्यामसुंदर कटारे, आरपी शर्मा, दामोदर लवानिया, इंजीनियर महेश श्रोत्रीय, श्रीराम शर्मा गुड्डू, शिवकुमार शर्मा, नरेन्द्र भारद्वाज, देवेन्द्र भारद्वाज, राधामोहन शर्मा, रमेश शर्मा, परमानंद शर्मा, राहुल शर्मा, आलोक शर्मा सहित कई समाजसेवी, सरस्वती शिशु मन्दिर का स्टाफ और वरिष्ठजन उपस्थित रहे।