– कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुल एवं रपटों का किया निरीक्षण
शहडोल, 06 अगस्त। जिले में अतिवर्षा एव बाढ की चुनौतियों से निपटने के लिए कलेक्टर तरुण भटनागर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने जयसिंह नगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरवार के शारदपुर में एक व्यक्ति के बाढ में बह जाने की सूचना मिलते ही ओदरी नदी तट निरीक्षण किया तथा एसडीआरएफ द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ आपदा के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि संबंधित सचिव, रोजगार सहायक व अन्य अधिकारी पुल पर पानी होने की सूचना हेतु मुनादी कराएं व पुल के ऊपर से पानी का बहाव हो तो दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाए जिससे लोगों का आवागमन न हो। कलेक्टर ने कहा कि ने अतिवर्षा और बाढ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय के साथ कार्य करें व रपटों और पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि बाढ आपदा की रोकथाम हेतु रस्सी, गोताखोरों, टार्च जैसे अन्य सभी तैयारियां पूर्ण रहें यह भी सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने अतिवर्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न पुलों, रपटों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक मरावी सहित अन्य अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।