भिण्ड, 05 अगस्त। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सारूपुरा में एक प्रौढ महिला के साथ छेडखानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट आरोपी के विरुद्ध धारा 74, 296 बीएनएस, 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सारूपुरा निवासी 45 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि रविवार को जब वह अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी आरोपी मुनेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी सारूपुरा आया और बुरी नीयत से छेडखानी करने लगा, जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपी जातिसूचक गालियां देने लगा।