छह लाख 20 हजार की अवैध शराब जब्त, पांच आरोपी दबोचे

– स्विफ्ट कार एवं मोटर साइकिल जब्त

भिण्ड, 03 अगस्त। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में गोरमी थाना प्रभारी उप निरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार एवं मोटर सायकिल के माध्यम से ले जाई जा रही छह लाख 20 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्र. यू.पी.80 वी.जेड.2824 एवं काले रंग की स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डब्ल्यू.2042 के साथ 20 पेटी देशी प्लेन शराब अवैध रूप से विक्रय के लिए ले जाई जा रही है। यह वाहन क्षेत्र के बालूपुरा चौराहे से निकलने वाले हैं। थाना पुलिस बल ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर स्विफ्ट कार एवं मोटर साइकिल को घेरकर पकड लिया। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों के माध्यम से अवैध विक्रय के लिए ले जाई जा रही 20 पेटी देशी शराब जब्त की गई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना गोरमी में अपराध क्र.175/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।