भिण्ड, 03 अगस्त। लहार थाना पुलिस ने हत्या एवं डकैती के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को मय हथियार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को दबोह कस्बा स्थित बस स्टेण्ड से पकडा है।
जानकारी के अनुसार गत 29 जून को फरियादी प्रदीप सिंह पुत्र पानसिंह उम्र 38 साल निवासी ग्राम धौनपुरा ने रिपोर्ट की कि 29 जून को मेरे पिताजी पानसिंह अपनी लाईसेंसी 315 बोर की बंदूक के साथ घर से बाहर लहार के लिए जा रहे थे। उनकी सात लोगों ने मिलकर हत्या कर दी व जिनमें से एक व्यक्ति मेरे पिता की लाइसेंस बंदूक को उठा कर ले गया था। रिपोर्ट पर से अपराध क्र.160/2024 धारा 302, 294, 506, 34 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान धारा 397 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट इजाफा की गई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को दबोह बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी के कब्जे से मृतक पानसिंह की 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है।