-लहार विधायक की कठपुतली बन गया है प्रशासनिक अमला
भिण्ड, 03 अगस्त। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह लहार में नौ अगस्त हो रहे जंगी प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की दो महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल हुए। पहली बैठक का आयोजन लहार के मंगलम गार्डन में संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि जिले की लहार तहसील का प्रशासन भाजपा सरकार एवं लहार विधायक की कठपुतली बन गया है। लहार विधायक के इशारे पर पुलिस प्रशासन निर्दोष लोगों पर मनमर्जी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं है। नौ अगस्त को लहार थाने का घेराव किया जाएगा।
दूसरी बैठक का आयोजन आलमपुर में कांग्रेस कार्यालय पर किया गया। जिसमें डॉ. गोविन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से डरने वाला नहीं है, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सडकों पर संघर्ष करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है, कांग्रेस कार्यकर्ता ना किसी के सामने झुका है ना झुकेगा। लहार, रावतपुरा, मछण्ड थाना प्रभारी विधायक के एजेंट बनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकद्दमे लगाकर जुल्म ढाने का काम कर रहे हैं। कार्यकर्ता हमारे परिवार के सदस्य हैं, उन पर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उनके लिए हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में सरकार की तानाशाही नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के विरोध में नौ अगस्त को लहार में होने वाले विशाल जंगी प्रदर्शन में इनके खिलाफ सडकों पर संघर्ष प्रारंभ होने जा रहा है। दोनों बैठक में सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।