सीएमएचओ ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की अद्र्धवार्षिक समीक्षा की

– टीबी फोरम की ली बैठक, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के समस्त बिन्दुओं की लक्ष्य के विरुद्ध उपलिब्ध सुधारने दिए निर्देश

भिण्ड, 31 जुलाई। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की अद्र्धवार्षिक समीक्षा एवं टीबी फोरम बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय सभागार में किया गया। जिसमें जिला स्तर से जिला क्षय अधिकारी डॉ. एडी शाक्य एवं विकास खण्ड स्तर से समस्त विकास खण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओं संभावित मरीजों की जांच, सीबीनोट एवं टूनाट मशीन की उपयोगिता, टीबी नोटिफिकेशन, टीबी मरीजों की एचआईव्ही एवं डायबिटीज की जांच, निक्षय पोषण योजना, टीबी मरीजों की आभा आईडी एवं जिले में संचालित एडल्ट बीसीजी वैक्शीनेशन पर बिन्दुवार चर्चा की। जिसमें कम उपलब्धि अर्जित करने वाले विकास खण्ड को 15 दिवस में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के समस्त बिंदुओं की लक्ष्य के विरुद्ध उपलिब्ध सुधारने के निर्देश समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए।