भिण्ड के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी : कुशवाह

 विधायक ने ग्राम पंचायत तेहनगुर में 37 लाख की लागत से पंचायत वन का भूमि पूजन किया एवं  5 लाख 20 हजार की लागत से शाला भवन की बाउंड्री वॉल का किया लोकार्पण

भिण्ड, 31 अगस्त। भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत तेहनगुर में 37 लाख की लागत से पंचायत वन का भूमि पूजन किया तथा 5 लाख 20 हजार की लागत से शाला भवन की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि शहर वासियों को नगर निगम एवं मेडिकल कॉलेज तथा गौरी सरोवर के जीवन उद्धार विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात अति शीघ्र मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि आपने मुझे विधायक नहीं जनसेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी है मैं विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। विधायक कुशवाह ने कहा कि मैं राजनीति को व्यवसाय नहीं जनसेवा का माध्यम बनाया है।
उन्होंने कहा कि गौरी सरोवर का जीवन उधर और विकास को पर्यटन स्थल के रूप में जोड़ेंगे मेडिकल कॉलेज नगर पालिका से नगर निगम सिविल लाइन प्रोजेक्ट एवं विकास कारों के महत्वपूर्ण काम के प्रगति पर है और बहुत जल्दी मेडिकल कॉलेज और नगर निगम का भूमि पूजन भी अति शीघ्र किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुशवाह का ग्रामीण जनों ने पुष्प हार पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, उप सरपंच एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।