-अटेर जनपद के विद्यालय बडापुरा एवं रानीपुरा में हुए कार्यक्रम
भिण्ड, 31 जुलाई। एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पाली जन शिक्षा केन्द्र बडापुरा में पदस्थ शिक्षक रामअवतार गोयल बुधवार को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर शामावि पाली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य रामकिशोर शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ. विनायकराम, पूर्व सरपंच राजीव शर्मा, अमृतलाल शर्मा, दामोदर दीक्षित, दधिराम शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरुण सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं ग्राम वासियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर डॉ. परमाल सिंह कुशवाह ने बताया कि रामअवतार गोयल एक कर्मठ, मेहनती, लगनशील तथा समय के पाबंद शिक्षक के रूप में जाने जाते रहे है। जन शिक्षा केन्द्र बडापुरा के सभी शिक्षक, जनशिक्षक राजीव सिंह भदौरिया, सत्यभान सिंह गुर्जर, शिक्षक नीलम कुशवाह, राजेन्द्र दीक्षित, सुधा तोमर, कृष्ण मोहन, मंजू अग्रवाल, बदन सिंह, सुरेन्द्र गौतम, राहुल श्रीवास्तव, अनुपम भदौरिया सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। वहीं एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय रानीपुरा (बरही) में पदस्थ इन्द्रपाल सिंह भदौरिया भी बुधवार को ही सेवानिवृत हुए वहां भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक डॉ. बलबीर शर्मा, राजेन्द्र बाजपेई, अनिल सिंह, केशव सिंह, जितेन्द्र सिंह, पारुल जैन, ओमवती गौतम व छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।