भिण्ड, 31 जुलाई। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश/ कार्यकारी अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में आगामी 15 अगस्त तक ‘पंच-ज’ अभियान के अंतर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा 17 बटालियन जिला भिण्ड में वन विभाग भिण्ड के समन्वय से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने 17 बटालियन भिण्ड में पांच-छह फीट के 15 पौधे जैसे- बरगद, शीशम, नीम, अमरूद, आम, आवंला आदि पौधों को रोपित किया तथा उनकी देखभाल, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया तथा उनमें यह विचार एवं भावना विकसित करने का प्रयास किया गया कि स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना कितना जरूरी है। जिस जगह हम रहते हैं, वहां पर्यावरण से जुडी हर चीज की देखभाल करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है, इसलिए हमें वृक्षों के काटने पर रोक लगानी चाहिए एवं समय-समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए एवं रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उनके बडे हो जाने तक नियमित रूप से जल संचय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे पौधे विकसित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक सिद्ध हो सके। वृक्ष न सिर्फ हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वे कॉर्बन-डाई-ऑक्साइड को अवशोषित कर वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के कारण उत्पन्न खतरे को कम करने में हमारी मदद करते हैं, इसलिए हमें नियमित रूप से पौधारोपण करना चाहिए एवं दूसरों को भी पौधारोपण हेतु प्रेरित करना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में वन प्रभारी उदय सिंह भदौरिया, आरक्षकगण संजीव सिंह यादव, हेमंत कुमार, सानू थापक एवं पीएलव्ही भिण्ड सुनीता देवी उपस्थित रहे।