भिण्ड, 29 जुलाई। विकास खण्ड गोहद में शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद की मांग के आधार पर कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को निर्देशित करते हुए श्याम किशोर भारद्वाज को गोहद का खण्ड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।
ज्ञात हो गोहद में खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में मंजू बडोदिया पदस्थ हैं, लेकिन गोहद एक बडी तहसील है। इसलिए शैक्षणिक एवं शिक्षा जगत की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता लंबे समय थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में श्याम किशोर भारद्वाज को नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व भारद्वाज मेहगांव खण्ड शिक्षा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। उन्हें यह दायित्व मिलने पर कार्यालय स्टाफ के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर पुष्प गुच्छ भेंट कर किए गए।