भिण्ड, 27 जुलाई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड के आदेशानुसार एवं वन विभाग के सौजन्य से शनिवार को फूफ नगर के मुक्तिधाम एवं पशु चिकित्सालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
न्यायालय द्वारा नियुक्त पीएलवी अशोक सोनी निडर ने डिप्टी रेंजर बीएस तोमर एवं बीट प्रभारी उदय सिंह भदौरिया के सहयोग से नगर के मुक्तिधाम एवं पशु चिकित्सालय फूफ में डॉ. कल्पना त्यागी, डॉ. फौजदार सिंह बघेल, कमलेश सहित अन्य स्टाफ के साथ कई प्रकार के पेड लगाकर पौधारोपण अभियान को सफल बनाने और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। अशोक सोनी ने कहा कि हम अपने मृत पूर्वजों, शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों के नाम से वृक्ष लगाकर न सिर्फ उनकी स्मृति को ताजा रखते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी पेडों के रूप में आक्सीजन की फैक्ट्री लगाकर उनके जीवन की रक्षा कर सकते हैं। अन्यथा आने वाले समय में स्कूल जाने वाले बच्चों को खाना पानी के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेण्डर भी साथ लेकर जाना पडेगा। ज्ञात हो कि न्यायालय की उत्तम पहल पर पीएलवी अशोक सोनी निडर एवं वन विभाग के सौजन्य से फूफ नगर के पुलिस थाना, शाउमावि, शा. चिकित्सालय, चंद्रशेखर उमावि, पशु चिकित्सालय, मुक्तिधाम में पौधारोपण किया जा चुका है।