अनिरुद्ध सिंह सेंगर अभिनंदन ग्रंथ षष्टि: वैभवम् का लोकार्पण

अनिरुद्ध सिंह सेंगर का षष्ठी पूर्ति पर भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित

गुना, 10 अक्टूबर। अनिरुद्ध सिंह सेंगर अभिनंदन ग्रंथ षष्टि वैभवम् क लोकार्पण समरोह जिला जालौन उप्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी पं. विजय द्विवेदी की अध्यक्षता एवं राजस्थान के फिल्म निर्माता निर्देशक प्रदीप मारू के मुख्य आतिथ्य तथा महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्विद्यालय चित्रकूट के प्राध्यापक डॉ. कमलेश थापक व भिण्ड के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर के सारस्वत आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् गीत के बाद विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ। ग्रंथ भारतीय दिल्ली द्वारा प्रकाशित अनिरुद्ध सिंह सेंगर अभिनंदन ग्रंथ षष्ठि वैभवम् का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। प्रस्ताविकी ग्रंथ के प्रधान संपादक डॉ. कमलेश थापक ने प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘योग्य व्यक्ति का सम्मान होना ही चाहिए। श्री सेंगर एक निश्छल, निष्कपट ऐसे साहित्यकार हैं जो कवि हैं, लेखक हैं, संपादक हैं, प्रकाशक हैं, साहित्य समारोह के आयोजक हैं, कवि मंचों के संचालक हैं। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व अनुकरणीय है।


राजस्थान से पधारे फिल्म निर्माता निर्देशक प्रदीप मारू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अनिरुद्ध सिंह सेंगर जैसे साहित्यकार की समाज को, साहित्य को जितनी आवश्यकता है, उतनी ही फिल्मी दुनिया को है। मैं श्री सेंगर जी से निवेदन करूंगा कि वे फिल्म जगत में भी अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। हम उनके सहयोग के आकांक्षी हैं।
समारोह के सारस्तव अतिथि सम्पादक डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने कहा कि श्री सेंगर ने जो साहित्यिक उपलब्धि प्राप्त की है, उसमें उनके परिवारजनों और समारोह में पधारे जैसे लोगों का भी सहयोग और मार्गदर्शन रहा है। लोगों को जोडऩे, आपसी सहयोग लेने-देने की कला सामाजिक और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है। इसलिए ऐसे अनुष्ठान महत्वपूर्ण कहना उचित ही है।


इस अवसर पर भुवनेश्वर उड़ीसा से पधारीं डॉ. धराश्री महन्ति, बुहरानपुर से संतोष परिहार, भेापाल से मप्र लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामबल्लभ आचार्य, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र गट्टानी, घनश्याम मैथिल, न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ अजय त्रिपाठी, पत्रकार सुमन त्रिपाठी, भिण्ड से डॉ. शिवेन्द्र सिंह, डॉ. शशिबाला राजपूत, आगरा से डॉ. लोकेश तिवारी, डॉ. अशोक अश्रु, डॉ. मंजुलता आर्य, डॉ. ज्योत्स्ना सिंह राजावत, शायर रजा ग्वालियरी, डॉ. रमेश कटारिया, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, बीकानेर राजस्थान से फिल्म कलाकार तेजाराम राख, ईशान खान, नरेन्द्र सोनी सहित गुना के डॉ. सतीश चतुर्वेदी ‘शाकुंतल’, डॉ. उमा शर्मा, डॉ. जीके शर्मा, श्रीमती नीलम कुलश्रेष्ठ, जबलपुर से आदित्य सिंह सेंगर आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।
समारोह के द्वितीय सत्र में मप्र लेखक संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. रामबल्लभ आचार्य की अध्यक्षता में साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों के 40 साहित्यकारों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, अभिनंदन ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अभिनंदन ग्रंथ आयोजन समिति के डॉ. हरकांत ‘अर्पित’, प्रेम सिंह ‘प्रेम’, सुनील शर्मा ‘चीनी’, श्रीमती रजनी ओझा, श्रीमती मिथलेश सेंगर, डॉ. मंजू शुक्ला, रितंभरा ओझा, शिवानी सिंह ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन शिवानी सिंह एवं आभार श्रीमती मिथलेश सेंगर ने प्रकट किया।