विकास कार्यों को लेकर भिण्ड विधायक ने की सीएम से चर्चा

भिण्ड, 16 जुलाई। विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री का प्रमुख समस्याओं की जानकारी दी और उन्हें मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने विधायक को विकासशील मांगों को पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भिण्ड मेडिकल कॉलेज को बजट में शामिल कर उसका कार्य शुरू कराए जाने, नगर पालिका भिण्ड को नगर निगम बनाने के लिए बजट में शामिल किए जाने, उत्तर प्रदेश को जोडने वाला ऊमरी-टेहनगुर मार्ग काफी संकरा है उसे सात मीटर चौडा कराए जाने, गौरी सरोवर पर सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर विशेष बजट दिलाए जाने एवं उन्होंने क्षेत्र की जनता की मांग के आधार पर ऊमरी ग्राम पंचायत से नगर परिषद का दर्जा प्रदान किए जाने की मांग की। विधायक कुशवाह ने क्षेत्र के किसानों को समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि ताकि किसानों को संघर्ष नहीं करना पडेगा। मुख्यमंत्री ने भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह से कहा कि आपके क्षेत्र की विकासोन्मुखी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उन्हें पूरा किया जाएगा।