प्रधानमंत्री मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान में आप सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो : संध्या राय

सांसद संध्या राय रौन में किया पौधारोपण, मतदाताओं का किया आभार व्यक्त

भिण्ड, 15 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने सोमवार को मण्डल रौन के प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। सांसद अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेहगांव विधानसभा के प्रमुख धार्मिक स्थल कालका मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने ग्राम पंचायत कोर्ट, पडौरा, परसाला, रेमजा, निवासाई, भीम नगर, मानगढ़, मेहदाघाट मे जन संवाद एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को पर्यावरण के लिए जागृत किया और जन संवाद कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याएं सुन कर तत्काल निराकरण हेतु अधिकारियों को आदेशित किया। सांसद के साथ प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर जन आभार रैली निकाली। रैली में मार्ग पर भाजपा नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर सांसद का स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद संध्या राय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सर्व समाज के मतदाताओं एवं एवं बूथ के कार्यकर्ताओं वासियों का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन करता हूं कि जिन्होंने मुझे फिर जन सेवा करने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि विकास और प्रगति के मार्ग को आपकी जन सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का आह्वान किया है, मैं आपसे आग्रह करती हूं कि अपने खेत की मेड़ पर एक पेड़ लगाकर अब एक उपकार और मुझ पर कर दो।
उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया कि आपने भाजपा को जिताया है मैं और क्षेत्र के मंत्री राकेश शुक्ला से मिलकर एक और एक दो नहीं एक और एक ग्यारह होंगे। आप जो सोच रहे हैं उससे भी कई गुना बढक़र हम कार्य करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि युवा किसान मजदूर और महिलाओं को ध्यान में रखकर उनके विकास के लिए योजनाएं बनाई जाएगी ताकि यह भारत आत्मनिर्भर विकसित भारत और समृद्ध भारत की तुलना में ताकि यह भारत आत्मनिर्भर विकसित भारत और समृद्ध भारत विकास के मार्ग पर जुड़ सके। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अवधेश सिंह बघेल, महामंत्री मनोज पाठक, बजरंग सिंह राजावत, अनिल त्यागी एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सांसद ने किया पौधारोपण, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
ग्राम पंचायत रेंवजा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद संध्या राय ने चुनाव में मिली जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत मे पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर सांसद संध्या राय के साथ मण्डल अध्यक्ष अवधेश बघेल, तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा, जनपद सीईओ रौन आरिफ खान, जनपद सदस्य पूनम-सुरेन्द्र शर्मा, सरपंच सुरतान गुर्जर, रामाधार शर्मा, अरुण शर्मा, राजवीर गुर्जर, आनन्द शर्मा व समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।