कलेक्टर ने सहायक ग्रेड तीन राजेन्द्र कुमार सोनी को किया निलंबित

– परीक्षार्थियों को सामूहिक रूप से नकल कराने में संलिप्त पाए जाने पर की गई कार्रवाई

भिण्ड, 09 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीए, बीएससी की परीक्षा में बीक्षक के रूप में कर्तव्य के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को सामूहिक रूप से नकल कराने में संलिप्त पाये जाने पर राजेन्द्र कुमार सोनी सहायक ग्रेड तीन शासकीय महाविद्यालय लहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया है कि राजेन्द्र कुमार सोनी सहायक ग्रेड तीन शा. महाविद्यालय लहार द्वारा परीक्षाकेन्द्र शा. आईटीआई लहार में आयोजित बीए, बीएससी की परीक्षा में बीक्षक के रूप में कर्तव्य के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को सामूहिक रूप से नकल कराने में संलिप्त पाए जाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है। राजेन्द्र कुमार सोनी का उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के विपरीत होने से उनको मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम में निहित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में सोनी का मुख्यालय शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड नियत किया जाता है। उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।