किशोरी ने फांसी पर झूली, हुई मौत

भिण्ड, 09 जुलाई। जिले के दबोह थाना इलाके के ग्राम बघेली में एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक किशुन लाल पुत्र ललई दौहरे उम्र 60 साल निवासी ग्राम बघेली ने दबोह पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम गांव निवासी साधना पुत्री हरिदास दौहरे उम्र 16 साल ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और धारा 194 बीएनएसएस के अंतर्गत मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।