– आवेदन विभाग की बेवसाईट पर ऑनलाइन किये जा सकेंगे
– अधिक जानकारी के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से करें संपर्क
भिण्ड 24 जून। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने बताया कि जिला भिण्ड में ग्रामीण क्षेत्रों में जिन पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान नहीं है, उन पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जाने हेतु पात्र संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन पत्र 25 जून से 10 जुलाई तक आंमत्रित किए गए हैं। आवेदन विभाग की बेवसाईट पर ऑनलाइन किऐ जा सकेंगे।
पात्र संस्थाएं आवेदन की अर्हताएं की अधिक जानकारी के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क करें। भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दुकान विहीन पंचायतें अटेर में नरीपुरा, विरगंवा, पावई, सौरा, पिथनपुरा, गोहद में खेरिया जल्लू, डांग छैकुरी, लहार में सोंसरा, रौन में लोहचरा, चाचीपुरा निर्धारित हैं।