गौरी सरोवर में गंदे पानी को रोकने के लिए होगा वाटर बॉडी रिज्यूवेशन कार्य

वार्ड 21 और 19 में एक करोड़ से ज्यादा की बनेगी सडक़ें, विधायक ने किया भूमिपूजन

भिण्ड 22 जून। शहर में रामनगर से आने वाला नाले का गंदा पानी सीधे आकर गौरी सरोवर में जाता था, जिससे गौरी सरोवर का पानी गंदा और दूषित होकर जलीय जीवों के लिए हानिकारक बन रहा था। इस गंदे पानी को रोकने के लिए सदर विधायक की पहल पर यहां जल्द ही अमृत 2.0 के अंतर्गत वाटर बॉडी रिज्यूवेशन का कार्य कराया जाएगा, जिसका भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने गत दिवस भूमिपूजन किया।
यह कार्य पूर्ण होने के उपरांत नाले का पानी डायवर्ट होकर गौरी सरोवर के पास बने पम्प हाउस से जोड़ा जाएगा, जिससे गौरी का पानी साफ और स्वच्छ बना रहेगा। वहीं विधायक ने गौरी सरोवर को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए अन्य सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जल्द ही गौरी सरोवर के दक्षिणी किनारे पर सडक़ का निर्माण किया जाएगा, जिससे पूरी गौरी सरोवर का चक्कर लगाया जा सकेगा और दर्शनार्थी गौरी सरोवर पर आकर यहां का मनमोहक लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा वार्ड 21 और 19 में बीटी रोड निर्माण कराई जाएगी। जिसमें वार्ड 21 में डायवर्सन रोड सब्जी मण्डी से जेल रोड तक 36 लाख से ज्यादा राशि से बनेगी। वहीं वायपास रोड बरुआ सीमेंट से हाउसिंग बोर्ड होते हुए गौरी आउटलेट तक 77 लाख से ज्यादा की राशि से वार्ड 21 और 19 की रोड बनकर तैयार होगी। यह दोनों कार्य एक करोड़ 13 लाख से ज्यादा की राशि से पूर्ण होंगे।
इस मौके पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि शहर में विकास का रथ चलना प्रारंभ हो गया है। यहां बड़ी-बड़ी हाईमास्ट लाइटें, सडक़ें और आप लोगों के लिए बिजली समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए तीन पावर हाउस स्वीकृत हो गए हैं, उनका भी निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सडक़ मार्ग और आवागमन की बेहतर सुविधा होने से होती है। भूमिपूजन कार्यक्रम में सुनील बाल्मीक, भिण्ड विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र भदौरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन जैन, पार्षद मनोज सिंह राजावत, सौरभ सिंह राजावत, गोलू सोनी, दीपक शर्मा, हाजी साहब, किशन सोनी, विनोद दूरवार, दशरथ भदौरिया, टीपू भदौरिया, सत्ते सेंथिया, अशोक बाल्मीक, पूर्व पार्षद मधू निसार बेग, सीएमओ यशवंत वर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रबल शाक्य, पंकज कटारे सहित सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।