ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
भिण्ड 22 जून। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 21 मई से 20 जून तक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन तथा जोसेफ बक्सला, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, भिण्ड के नेतृत्व में संचालित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को शा. एमजेएस महाविद्यालय के प्रांगण में समाजसेवी एवं सदस्य बाल कल्याण समिति भिण्ड सुनील दुबे के मुख्यातिथ्य में किया गया। प्रशिक्षण शिविर आठ से 18 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए कबड्डी, खो-खो, बॉलीवॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स खेलों में किया गया, जिसमें कुल 447 बालक/ बालिकाएं सम्मिलित हुए।
समाजसेवी सुनील दुबे ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य शरीर के लिए जीवन में खेलकूद अनिवार्य है, प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन खेल के लिए भी समय देना आवश्यक है, जब आपका शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो पढ़ाई भी अच्छी होगी। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों एवं उनको प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सभी खिलाडिय़ों को स्वल्पाहार वितरण कर शिविर का समापन किया गया।
इस दौरान शिविर प्रभारी रामबाबू कुशवाह, सचिव जिला खो-खो संघ भिण्ड प्रमोद गुप्ता, समाजसेवी सुनील कौशल, प्रशिक्षक एथलेटिक्स ब्रजबाला यादव, प्रशिक्षक संजय पंकज, प्रशिक्षक रोइंग बलराम सोनी, प्रशिक्षक कबड्डी बादशाह सिंह गुर्जर, प्रशिक्षक फुटबाल देवसिंह भदौरिया, प्रशिक्षक खो-खो साधना तोमर एवं अंकित बघेल, प्रशिक्षक बॉलीवाल चेतन सिंह तोमर, प्रशिक्षक कराते हिमांशू दिवाकर, प्रशिक्षक एथलेटिक्स अंकुश यादव तथा युवा समन्वयक अटेर नीरज सिंह बघेल एवं अनिल श्रीवास लहार इत्यादि उपस्थित रहे।