राज्य सेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार को

भिण्ड 22 जून। राज्य सेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पांच परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा जिसमें एक हजार 800 से अधिक परीक्षार्थी भाग लेगे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड को निर्देशित किया है कि राज्य सेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून को जिला मुख्यालय स्थित शा. उमावि क्र.दो भिण्ड, शा. मलवा कन्या उमावि, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक, जैन महाविद्यालय एवं शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में किया जाएगा। उक्त केन्द्रों पर परीक्षा दिनांक से पूर्व पर्याप्त साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
परीक्षा में परीक्षा में वर्जित रहेंगी ये वस्तुएं
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि राज्य सेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून को जिला मुख्यालय स्थित पांच परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी का परीक्षा में जूते/ मौजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा, चहरा ढककर, मोबाईल, इलैक्ट्रोनिक डिवाइस पठन-पाठन सामग्री, पैसिंल, रबर (इरेजर), व्हाईटनर, बालो को बांधने वाला क्लेचर, घड़ी, हाथ में पहनने जाने वाले मेटेलिक /चमडे के बैड, कमर में पहनने जाने वाले बेल्ट, धूप के चस्मे, पर्स/ वॉलेट, टोपी, ताबीज वर्जित रहेंगे। इसीप्रकार परीक्षा में सेंडल, चप्पल पहनकर परीक्षार्थी आ सकते है। प्रवेश पत्र, मूल फोटो परिचय पत्र लेकर आएं, जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाईन प्रवेश पत्र में फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं वे प्रवेश पत्र में फोटो चिपकाकर लाएं। साथ ही एक फोटो साथ लेकर परीक्षा केन्द्र पर आना सुनिश्चित करें।
परीक्षा हेतु संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
मप्र लोकसेवा आयोग इन्दौर 13 जून 2024 द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 हेतु एबी गुप्ता (सेनि) आईएफएस मो. 9425109125 को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संभागीय पर्यवेक्षक एबी गुप्ता का लाईजनिंग अधिकारी अवनीश गुप्ता जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नियुक्त किया है।
परीक्षा के संचालन की निगरानी हेतु उडऩ दस्ता दल गठित
राज्य सेवा/वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024- का आयोजन 23 जून को जिला मुख्यालय स्थित पांच परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। उक्त परीक्षा के संचालन की निगरानी हेतु उडऩ दस्ता दल का गठन किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उडऩ दस्ता दल का अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय को अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही सदस्य के रूप में सहायक ग्रेड-तीन हर्षवर्धन एवं सहायक ग्रेड-तीन आरती शर्मा को शामिल किया है।