थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोचा

 थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोचा

भिण्ड 12जून:-  लहार पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी में बताया कि 29 फरवरी 2024 को फरियादिया द्वारा थाने में रिपोर्ट कराते हुए आरोप लगाए थे कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। जिसमें 01 मार्च 2024 को फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए धारा 366, 376 भादवि, 5/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी लहार के महाराणा प्रताप चौराहा के पास है, जिसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश तकिया गया।