मारपीट के तीन प्रकरणों में नौ आरोपियों के विरुद्ध मामले दर्ज

भिण्ड, 09 अक्टूबर। जिले के एण्डोरी, लहार एवं दबोह थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल नौ आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत पुरोहित पुरा ग्राम बकनासा निवासी फरियादी नारायण पुत्र रामवीर तोमर उम्र 20 साल ने पुलिस को बताया कि वह अपने मकान की नींव खुदवा रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपीगण मातादीन, संजय, शिवसिंह एवं घनश्याम सिंह ने घर के बाहर गाली गलौज शुरू कर दिया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गणेशपुरा में बुलेरो गाड़ी घर के सामने खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के फरियादी अजय पुत्र लाखन सिंह सेंगर उम्र 40 साल ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण सीतू, सुमेर एवं ब्रजपाल राजावत ने उसके घर के सामने अपनी बुलेरा गाड़ी खड़ी कर दी थी, जब फरियादी ने गाड़ी साइड में खड़ी करने के लिए कहा तो आरोपीगण गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी ब्रजपाल सिंह पुत्र करन सिंह राजावत उम्र 55 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण अजय एवं इन्द्रपाल सेंगर के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34, भादवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिजपुरा निवासी फरियादी रामगुलाम पुत्र खचेरे रजक उम्र 70 साल ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार की दोपहर में गांव में रहने वाले आरोपी कल्लू पुत्र मदारी अहिरवार ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।