हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई हो

 

नर्सेस एसोसिएशन ने सिविल सर्जन को धन्यवाद पत्र सौंपा, सुरक्षा की मांग उठाई

भिण्ड संवाददाता 27मई:- पिछले पखबाड़े कुछ लोगों द्वारा जिला अस्पताल में तैनात नर्सिंग ऑफीसर पर हमला किए जाने के खिलाफ लामबंद नर्सेज एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष मनीषा पटेल के नेतृत्व में नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सिविल सर्जन डॉ. आरके मिश्रा को धन्यवाद पत्र देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया। साथ ही अस्पताल कर्मचारियों की सुरक्षा के मुद्दे में उनका ध्यान आकर्षित किया। नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सिविल सर्जन को सौंपे गए धन्यवाद पत्र में कहा गया है कि विगत छह मई 2024 को रात्रि कालीन ड्यूटी को दौरान ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर के ऊपर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। इसके संबंध में नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया था। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन को इस पूरे मामले में कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए नर्सेस एसोसिएशन जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए अपराधियों के खिलाफ उचित धाराओं में कड़ी से कड़ी कार्यवाही अतिशीघ्र किए जाने की अपेक्षा की गई है

 

Reply