भिण्ड, 02 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले में आम जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति और जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए एसडीएम क्षेत्र आधार पर एसडीएम के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों के दल गठित किया है।
जिले में ड्राइवरों के द्वारा हडताल करने से पेट्रोल/ डीजल/ एलपीजी/ दूध/ सब्जी आदि आवश्यक सामग्रियों को ले जाने वाले वाहनों को सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंचने एवं ऑयल कंपनी के डिपो/ एलपीजी के बॉटलिंग प्लांट आदि से निकलने वाले वाहनों की सडक मार्ग पर कानून एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में अनुविभागवार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में निम्नानुसार संयुक्त दल गठित कर कर्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित अनुविभागीय आधार पर गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संबंधित तहसीलदार/ नायब तहसीलदार, संबंधित थाना प्रभारी, संबंधित सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी को रखा गया है। अधिकारियों का दल निम्न दायित्वों का निर्वहन करेंगे। पेट्रोल/ डीजल/ एलपीजी/ दूध/ सब्जी आदि आवश्यक सामग्रियों को ले जाने वाले वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। अपने क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप/ गैस एजेंसियों से मांग अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। अपने क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखेंगे। अपने क्षेत्रांतर्गत आवश्यक वस्तुओं की मांग/ उपलब्धता पर निगरानी रखेंगे। समस्या होने पर तत्काल सूचना से जिला मजिस्ट्रेट/ अपर जिला मजिस्ट्रेट तथा पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।