– धन तेरस के लिए बाजार सज-धज कर हुआ तैयार
भिण्ड, 17 अक्टूबर। धन तेरस के साथ शनिवार से दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार का शुभारंभ हो जाएगा, जो कि भाई दूज तक चलेगा। धन तेरस की तैयारियों को लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। आज बाजार में जमकर धन बरसेगा।
धनतेरस का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य हुआ था। इसी के कारण इसे धन्वंतरि जयंती के साथ-साथ धन त्रयोदशी भी कहा जाता है। धनतेरस पर मां लक्ष्मी के साथ कुबेर जी, देवता यमराज के साथ धन्वतंरि जी की पूजा की जाती है। धनतेरस के दिन सोना-चांदी के अलावा वाहन, गणेश-लक्ष्मी जी मूर्ति, बर्तन, झाड़ू, साबुत धनियां से लेकर कई चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पीतल, चांदी या फिर धातु से बनी चीजें खरीदने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
धनतेरस का शुभ मुहूर्त
त्रयोदशी तिथि का आरंभ 18 अक्टूबर शनिवार को को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से हो रहा है, जो 19 अक्टूबर रविवार को दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। वहीं खरीददारी के लिए अमृत काल- सुबह 8 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 33 मिनट तक, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर एक मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक, लाभ-उन्नति चौघड़िया मुहूर्त- दोपहर एक बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 18 मिनट तक है।
बाजार हुए सजकर तैयार
भिण्ड शहर में बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो गया है। यहां ज्वैलर्स, इलेक्ट्रोनिक्स, कपड़े, वर्तन सहित अन्य सामान की दुकानें पूरी तरह सज गई हैं। वहीं दीपावली के लिए फड़ पर लक्ष्मी जी की मूर्तियां, खीले, गट्टा, दिये की दुकानें सजी हुई हैं।