भिण्ड, 16 जून। अपर जिला न्यायधीश व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता द्वारा उपजेल मेहगांव में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 78 बंदियों को एचआईवी एडस के संबंध में प्रमुख बिदुओं पर जानकारी प्रदान कर बताया कि यह एक गंभीर बीमारी है, इससे बचना अत्यंत आवश्यक है सतर्क रहे एवं निरंतर परीक्षण कराते रहें। यह बीमारी किस तरह फैलती है और बचने के क्या उपाय है एवं इसके क्या लक्षण हैं, बताए। उन्होंने उपस्थित बंदियों को जागरुक करते हुए कहा कि यह बीमारी छूने व खांसने से नहीं होती, जिस किसी को यह बीमारी होती है उससे शारीरक संबध न रखें एवं एड्स हैल्पलाइन नं.1097 संपर्क कर जानकारी हासिल की जा सकती है। इस अवसर पर न्यायधीश राकेश कुमार कुशवाह ने भी एड्स के संबध में जानकारी दी।