भिण्ड, 17 दिसम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरखडी में रंगदारी को लेकर आरोपी ने घर में घुसकर गाली गलौज कर हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 336, 457, 294, 506 भादंवि, 3(2)वीए, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विनोद पुत्र दयाराम दोहरे उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिरखडी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को आरोपी मनेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम गौरई उसके घर में घुस आया और रंगदारी को जाति सूचक गालियां देने लगा। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने कट्टे से फायर कर दिया। जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड गए। आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है।