मायावती की आमसभा 10 को लहार में

भिण्ड, 05 नवम्बर। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आगामी 10 नवंबर को लहार में भाटन ताल पर बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रसाल सिंह के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंजी. रामजी गौतम उनके साथ मौजूद रहेंगे। जोन प्रभारी ग्वालियर चंबल संभाग बसपा एडवोकेट दिलीप बौद्ध के मुताबिक बसपा सुप्रमो मायावती की भिण्ड जिले में दो स्थानों पर आमसभा आयोजित की जाएगी। जिसमें 10 नवंबर को भाटनताल लहार और 14 नवंबर को नवीन गल्ला मण्डी भिण्ड में बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेगी।