दबोह में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन
भिण्ड, 31 अक्टूबर। बहुजन समाज पार्टी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन स्थानीय लक्ष्मी गार्डन में सोमबार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति बतौर प्रदेश प्रभारी बसपा सुनील बघेल एवं जॉन प्रभारी चंबल दिलीप बौद्ध, जिलाध्यक्ष मेघसिंह नरवरिया मौजूद रहे। सर्वप्रथम संविधान के निर्माता बाबा साहब, ज्योतिराव फुले की के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यालय का उदघाटन के मौके पर लहार विधानसभा प्रत्याशी विधायक रसाल सिंह ने कार्यकर्ताओं का मंच से स्वागत कर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि पीठ नहीं दिखाउंगा, कार्यकर्ताओं के सम्मान में कभी भी ठेस नहीं पहुंचाउंगा, आपके स्नेह, प्रेम और दुलार की लाज रखूंगा, कार्यकर्ताओ के सुख-दु:ख में हमेशा खडा रहूंगा। उन्होंने खुले मंच से कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां पूंजीवाद की पार्टी हैं, मेरे साथ पूर्व में भजपा ने ही छल किया है, बसपा में आकर मेरे मन को शांति मिली है, कार्यकर्ताओं का मुझे अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा की सुप्रीमो बहिन मायावती का लहार आगमन होने जा रहा है, आप लोग कार्यक्रम में शामिल होकर हमारा हौसला बढाएं।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओजस्वी वक्ता लहार विधानसभा प्रभारी बसपा एनडी धौलपुरिया ने कहा कि मप्र में इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, भिण्ड जिले की पांच सीटों पर बसपा चुनाव जीतेगी, आप लोगों ने वर्षों से को दर्द सहा है, उसका हिसाब लहार विधानसभा से बसपा उम्मीदवार को चुनावी जीतकर लेना है, बसपा पार्टी में हर एक कार्यकर्ता की बात सुनी जाती है। आप लोग अपने गली-मुहल्ले, गांव-नगर में रसाल सिंह के लिए बोट मांगे और चुनाव जिताएं, आप लोगों का आज जनमत देखकर कांग्रेस और भाजपा को बहुत बडा झटका लगेगा।
कार्यालय उदघाटन के मौके पर सैकडों लोगों ने कांग्रेस और भाजपा पार्टी छोड बसपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह, गोपीराम कुशवाह, सुखदीन बघेल, संतोष झा, गोटीराम प्रजापति, अबधरानी रजक, भूरे चौधरी, पूर्व पार्षद बलबहादुर सिंह, डीसी मौर्य, पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता, पूर्व जनपद सदस्य नारायण दास बघेल, एनडी धौलपुरिया, मातादीन पटवारी, गजेन्द्र चौहान आलमपुर, हरिमोहन कौरव गांगेपुरा, विधानसभा सदस्य बसपा रामलखन बौद्ध, चांद खान आतिशबाज सहित हजारों लोग मौजूद रहे।