सट्टा लगवाते एक व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 10 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मस्जिद वाली गली नयापुरा भिण्ड में पुलिस ने सट्टा लगवाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मस्जिद वाली गली नयापुरा भिण्ड में एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से सट्टा अंक लिखी दो पर्ची, एक नीले रंग का लीड पेन एवं 370 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नासिर पुत्र मामूर खान उम्र 48 साल निवासी नयापुरा मस्जिद वाली गली भिण्ड बताया है।